5 सालों में बदली गोरखपुर की तस्वीर, कभी मच्छर-माफिया के लिए बदनाम था आज मिली नई पहचान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्रेक्षागृह में तकरीबन 125 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की सौगात दी और साथ ही हरी झंडी दिखाकर तकरीबन 12 बच्चों के साथ दो टूरिज्म बसों को भी किया रवाना ।
वीडियो डेस्क। तीन दिवसीय दौरे पर सीएम ने प्रेक्षाग्रह में 125 करोड़ की सौगात दी है। 12 इलेक्ट्रिक बसों को सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। तकरीबन 20 कूड़ा उठाने वाली मिनी गाड़ियों को किया रवाना। योगी ने कहा, कि डबल इंजन की सरकार हर संकट में नागरिकों के साथ खड़ी है। कोरोनाकाल में सरकार ने नागरिकों को संकट से बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, मुफ्त राशन, जांच इलाज व वैक्सीन की सुविधा दी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर पूरे पूर्वांचल के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार का बड़ा आधार है। हम सभी को इस जनाकांक्षा के अनुरूप गोरखपुर को सुंदरतम नगर बनाना है। कई योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया। सीएम योगी ने, लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया। उन्होंने कुछ नए वाहन चालकों को रोजगार प्रमाण पत्र प्रदान किया। सफाई कर्मियों को सम्मानित किया तथा पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने दो ट्रांसजेंडर को भी रोजगार पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसी भी योजना में भेदभाव नहीं किया जाता है। समरस समाज ही हमारी सबसे बड़ी ताकत होती है ।