शराब के नशे में झूमती खाकी, नशे में होमगार्ड के हंगामे का वीडियो वायरल

शिवपाल सिंह अजीतमल कोतवाली में बतौर होमगार्ड कार्यरत है। उसकी ड्यूटी एसडीएम अजीतमल के कार्यालय में लगी है। बुधवार की दोपहर नशे की हालत में उसने तहसील में दुकानदारों से दुर्व्यवहार किया। लोगों ने उसे समझाया, लेकिन वह अभद्रता करता रहा।

Share this Video

औरेया: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अजीतमल तिराहे पर बुधवार को एसडीएम कार्यालय में तैनात होमगार्ड ने शराब के नशे में जमकर हंगामा काटा। वीडियो वायरल होने पर कोतवाली पुलिस ने होमगार्ड को पकड़कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

शिवपाल सिंह अजीतमल कोतवाली में बतौर होमगार्ड कार्यरत है। उसकी ड्यूटी एसडीएम अजीतमल के कार्यालय में लगी है। बुधवार की दोपहर नशे की हालत में उसने तहसील में दुकानदारों से दुर्व्यवहार किया। लोगों ने उसे समझाया, लेकिन वह अभद्रता करता रहा।

अजीतमल तिराहे पर कुछ लोगों से हाथापाई भी की। किसी ने होमगार्ड के उपद्रव का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने होमगार्ड को पकड़कर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Related Video