लॉकडाउन: बरेली की दरगाह पर जुटी थी मुरीदों की भीड़, 300 लोगों को लगा था जमावड़ा

कोरोना से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। दफ्तर से लेकर बाजार और मंदिर से लेकर मस्जिद तक सब बंद है लेकिन फिर भी कुछ लोग मान नहीं रहे हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि बरेली की दरगाह में लोगों को जुटने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बरेली की दरगाह शाहदाना वली में करीब 300 से ज्यादा मुरीद इकट्ठा थे। ये सभी बरेली, रामपुर, सीतापुर और पीलीभीत वगैरह से आए थे। प्रंबधन ने दरगाह के मुख्य गेट को बंद कर दिया। उसके बाद भी मुरीद जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे, बाहर जमा रहे।

/ Updated: Apr 03 2020, 08:10 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन है। दफ्तर से लेकर बाजार और मंदिर से लेकर मस्जिद तक सब बंद है लेकिन फिर भी कुछ लोग मान नहीं रहे हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि बरेली की दरगाह में लोगों को जुटने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बरेली की दरगाह शाहदाना वली में करीब 300 से ज्यादा मुरीद इकट्ठा थे। ये सभी बरेली, रामपुर, सीतापुर और पीलीभीत वगैरह से आए थे। प्रंबधन ने दरगाह के मुख्य गेट को बंद कर दिया। उसके बाद भी मुरीद जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे, बाहर जमा रहे।