औरैया में दम तोड़ती मिड डे मील की बातें... मेन्यू में बताया कुछ बच्चों को दिया जा रहा कुछ, सामने आया Video
वीडियो डेस्क। यूपी के औरैया में ब्लाक के उच्च प्रथामिक विद्यालय तालेपुर की। स्कूल में मिड डे मील बच्चों के लिए पकाया जाता है जिसका एक मेन्यू भी तैयार किया गया है कि कौन से दिन कौन सी चीज बनेगी। मेन्यू के हिसाब से बच्चों को दाल और रोटी मिलनी चाहिए लेकिन बच्चों को परोसा गया दाल और चावल।
वीडियो डेस्क। यूपी के औरैया में ब्लाक के उच्च प्रथामिक विद्यालय तालेपुर की। स्कूल में मिड डे मील बच्चों के लिए पकाया जाता है जिसका एक मेन्यू भी तैयार किया गया है कि कौन से दिन कौन सी चीज बनेगी। मेन्यू के हिसाब से बच्चों को दाल और रोटी मिलनी चाहिए लेकिन बच्चों को परोसा गया दाल और चावल। जब इस बारे में स्कूल के प्रधानध्यापक से बात हुई तो उन्होंने चक्की खराब होने का बहाना दे दिया। वहीं शिक्षामित्र मसाला चबाते हुए नजर आए। जिसको लेकर प्रधानाध्यापक में भी शिक्षा मित्र की फटकार लगाई और कहां कि क्यों ऐसे काम कर रहे हो जिससे विद्यालय का नाम खराब हो रहा है जब बीएसए से बात कि गई तो उन्होंने बताया खंड विकास अधिकारी पर जांच करवाई जाएगी अगर जांच में सही पाया गया तो उनके उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।