UIB की टीम ने किया कानपुर मेट्रो का दौरा, निर्माण कार्य का लिया जायजा
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) द्वारा प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर एवं आगरा में मेट्रो परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के लिए भारत सरकार के मार्फत यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से आंशिक वित्तपोषण प्राप्त किया गया है।
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) द्वारा प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर एवं आगरा में मेट्रो परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के लिए भारत सरकार के मार्फत यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से आंशिक वित्तपोषण प्राप्त किया गया है। बैंक के 7 सदस्यीय दल ने आज कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन पर यात्री सेवाओं और भूमिगत सेक्शन-I के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। लास्ट माइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्राथमिक सेक्शन के स्टेशनों पर लगे ‘रैपिडो’ बाइक के काउंटर का उद्घाटन हुआ। साथ-साथ मेट्रो परियोजना के चलते शहर में आए सामाजिक प्रभावों का अध्ययन किया। दोनों ही मानकों पर ईआईबी की टीम ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना को उत्कृष्ट बताया।