गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे, घाट किनारे आवासीय इलाकों में घुसने लगा है पानी

महादेव की नगरी काशी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है। बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे। घाट किनारे आवासीय इलाकों में पानी घुसने लगा है। लोग अपने घरों से सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे है।

/ Updated: Aug 26 2022, 04:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। घाट किनारे रिहायशी इलाकों में भी गंगा का जल अब घुसने लगा है, शहर की सबसे घनी बस्ती मारुति नगर कॉलोनी में बाढ़ का पानी घुसना शुरू हो गया है। तस्वीरों में लोग अपने घरों से सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने बातचीत में बताया कि यह हर साल की समस्या हो गई है सरकार द्वारा तमाम आश्वासन दिए जाते हैं, बीच में गंगा का पानी इन इलाकों में ना आए इसके लिए फाटक भी लगाए गए थे लेकिन वह सारे के सारे वादे धरे के धरे दिखाई दे रहे हैं। एक बार फिर से गंगा का जलस्तर इन इलाकों में घुसता दिखाई दे रहा है। इस इलाके में रहने वाले स्कूली बच्चों ने भी बताया कि हम पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं और 3 दिनों से गंगा का या पानी हमारे मोहल्ले में घुस आया है। जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इस समय काशी में गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है और ऐसा ही रहा तो जल्द ही गंगा रौद्र रूप में दिखाई देंगी और बनारस के कई बस्तियां कई मोहल्ले कई इलाके गंगा की चपेट में आ जाएंगे।