डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ हुई मारपीट, CCU में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वाराणसी के भिखारीपुर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया। मारपीट के दौरान वहां भर्ती अन्य मरीजों का ख्याल भी नहीं रखा गया। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है। 

/ Updated: Oct 21 2022, 03:25 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी के भिखारीपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर यूनिट में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया। मारपीट के दौरान वहां भर्ती अन्य मरीजों का ख्याल भी नहीं रखा गया। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई और संबंधित सीसीटीवी फुटेज को चितईपुर थाने की पुलिस को सौंपा गया। 7 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग इस मामले में की गई है। 

मामले को लेकर हॉस्पिटल की डीएमएस अनुपमा सिंह ने जानकारी दी कि मरीज सौरभ चंद्र मिश्रा की हालत नाजुक थी तो सीपीआर स्टार्ट किया गया। इस बीच मरीज के परिजन 17-18 की संख्या में वहां पहुंच गए। वहां घुसते ही डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। आरोप है कि नर्सों से छेड़खानी के साथ महंगे उपकरण को भी तोड़ा गया। इसके बाद मरीज जबरन शव लेकर वहां से चले गए। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसे पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी गई।