सूर्य उदय से पहले ही पहुंची व्रतधारी महिलाएं, घाटों पर अर्घ्य देने के साथ हर-हर महादेव के लगाए नारे
यूपी के जिले वाराणसी में सूर्य उदय से पहले ही परिवार के साथ व्रतधारी महिलाएं घाटों पर पहुंच गई है। लोगों ने घाटों पर अर्घ्य देने के साथ हर-हर महादेव के नारे लगाए है। आस्था के साथ व्रत करने पर हर मनोकामना पूरी होती है।
वाराणसी: सूर्य की उपासना का तीन दिवसीय महापर्व डाला छठ आज पूरे भारत में आस्था और निष्ठा के साथ अर्घ्य देकर संपन्न हुआ। इसी आस्था के सैलाब पर शिव की नगरी काशी में भी छठी माता भक्तों में उदयमान सूर्य की आराधना देखी गई। पुराणों के अनुसार कार्तिक मास की पंचमी तिथि से इस कठोर व्रत की शुरुआत होती है जो सप्तमी की सुबह सूर्य के उदय होने के बाद समाप्त होता है। यहीं कारण है की आज वाराणसी के सभी घाटों पर सूर्य निकले से पहले ही व्रत करने वाली महिलाओं और उनके परिवार के लोग गंगा घाटों पर मौजूद हो गए। जैसे ही भगवान भाष्कर ने अपने भक्तों को दर्शन दिया लोगों ने हर-हर-महादेव के नारे के साथ ही घाटों पर अर्घ्य देना शुरू कर दिया। ये पूजा पुत्र और पति की दीर्घ आयु की कामना के लिए की जाती है, साथ व्रत करने वाले लोग मानते हैं जो भी श्रद्धालु सच्ची निष्ठा और आस्था के पुष्प ये व्रत कर साक्षात सूर्य की आराधना करता है। उसकी ये मुराद पूरी होती है।