इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, क्विंटल में तैयार किया जा रहा प्रसाद

यूपी की विश्वनाथ नगरी काशी में जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर भव्य तरीके से अंतिम रूप दिया जा रहा है। कान्हा के भोग लगाने के लिए मेवे और मक्खन के लड्डू तैयार किए जा रहे है। कोरोना काल के बाद श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भक्त बेहद उत्साहित है। 

/ Updated: Aug 19 2022, 03:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: शिव की नगरी काशी में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। वहीं दुर्गाकुण्ड स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। साथ ही गिरधर गोपाल को भोग लगाने के लिए मेवा और मखन के लड्डू बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही छह हजार से अधिक लोगों के लिए भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कोरोना काल के बाद भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गिरधर गोपाल के जन्मोत्सव पर भक्तों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं पकवान बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में दुर्गाकुंड क्षेत्र में स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर इस वर्ष करीब 10 क्विंटल मेवा के लड्डू एवं 12 क्विंटल सूजी का हलवा बनाया जा रहा है। इसके साथ ही मखन के बनाए हुए जलेबी एवं लड्डू का भोग भी  कान्हा को लगाया जाएगा। वहीं 20 अगस्त को मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जहां करीब 6 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Read more Articles on