काशी हिंदू विश्वविद्यालय और पुलिस लाइन में हुआ ध्वजारोहण, पूरे देश में मनाया जा रहा आजादी का 75वां वर्षगांठ

पूरे देश में आजादी का 75वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में जगह-जगह पर ध्वजारोहण किया गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति ने ध्वजारोहण किया तो वहीं पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद सिपाहियों समेत अधिकारियों ने शपथ ली।

/ Updated: Aug 15 2022, 11:10 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी समेत पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर में जगह-जगह आजादी के दिन की धूम दिख रही है। लोग तिरंगा फहरा रहे हैं, तो वहीं बच्चे भी हाथ में झंडा लेकर गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में भी जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। तो वहीं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश झंडा फहराया। बीएचयू में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुलपति सुधीर जैन ने मालवीय भवन पर झंडारोहण किया। इसके बाद एंफीथिएटर मैदान पर हुए कार्यक्रम में कुलपति के साथ ही एनसीसी अधिकारियों, संकाय प्रमुख सहित अन्य लोगो ने तिरंगे को सलामी ली।