BHU के छात्र का दरवाजा नहीं खुलने पर दोस्तों को हुआ शक, खिड़की से झांककर युवक को इस हालत में देख उड़ गए होश

यूपी की काशी विश्व हिंदू विश्वविद्यालय में एक छात्र का दरवाजा नहीं खुलने पर दोस्तों को शक हुआ तो सब खिड़की से झांकने लगे तो युवक को फांसी के फंदे में लटका देख होश उड़ गए। तुंरत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share this Video

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक छात्र ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। फांसी लगाने वाले छात्र का नाम प्रेम शंकर खरवार है। वह 25 साल का था। प्रेम शंकर BHU के फैकल्टी ऑफ लॉ में LLM पहले साल का छात्र था। वह बिहार के आरा भोजपुर स्थित आनंद नगर के पिपरिहाया रोड का रहने वाला था। BHU में सत्र 2021-22 में LLM में एडमिशन लिया था। फांसी लगाने के पीछे वजह अभी पता नहीं चल सकी है। उसके कमरे से कोई सुसाइड लेटर भी पुलिस को नहीं मिला है। प्रेम ने बुधवार रात BHU के भीमराव अंबेडकर छात्रावास के रूम नंबर-57 में आत्महत्या की। दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। इसके बाद कई फोन किए, जवाब नहीं मिला, तो खिड़की खोलकर झांका तो, देखा कि प्रेम शंकर ने फांसी लगा ली है और उसका शव पंखे पर लटका हुआ था। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और लंका थाना से पुलिस को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया।

Related Video