ज्ञानवापी मामले में वाद मित्र को जान से मारने की मिली धमकी, व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के नंबर से आया कॉल

यूपी के जिले वाराणसी में प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ की ओर से अदालत में मुकदमा दायर करने वाले हरिहर पांडेय को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद व्हाट्सएप नंबर पर सिर कटी हुई तस्वीर भेजी गई। 

/ Updated: Aug 26 2022, 02:51 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ की ओर से अदालत में मुकदमा दायर करने वाले वाराणसी के औरंगाबाद निवासी हरिहर पांडेय को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। हरिहर पांडेय के अनुसार उनके मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर 923211160599 से कॉल आई थी। हरिहर पांडेय ने पुलिस को बताया कि 24 अगस्त को मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में बात करते हुए कहा कि तुम्हारा ही नहीं पूरे परिवार का काम तमाम जल्द करूंगा। इसके बाद कॉल कट गई। इसी बीच फोन पर कटे हुए सिर की फोटो भी आई। अनहोनी की आशंका में आनन-फानन उन्होंने लक्सा थाने में तहरीर दी तो धमकी से संबंधित मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, इस संबंध में लक्सा थानाध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read more Articles on