वाराणसी: भारत माता मंदिर में अनोखे अंदाज में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, देखें वीडियो 

वाराणसी में कारगिल विजय दिवस पर शहीद भारतीय सैनिकों को याद किया गया। भारत माता मंदिर में भारत विकास परिषद के द्वारा इस खास दिन पर आयोजन किया गया। अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि इस दिन को कोई भी नहीं भूल सकता है। 

/ Updated: Jul 26 2022, 12:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

देशभर में मंगलवार 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 26 जुलाई को कारगिल जंग  में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को सम्मानित करने और जंग में जीत के उपलक्ष्य में ‘विजय दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। इसी क्रम में वाराणसी के भारत माता मंदिर में भारत विकास परिषद द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद सभी जवानों को याद कर उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर देश भक्ति के गीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें भारत विकास परिषद के सदसयों ने एक से बढ़कर एक गीत गाएं और वीरों को याद किया। इसके अलावा भारत माता मंदिर में अखंड भारत के मानचित्र पर पुष्पवर्षा भी की गई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद सेवा शाखा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि आज कारगिल दिवस के अवसर पर हम सभी भारत विकास परिषद के सदस्य आज भारत माता मंदिर में एकत्रित हुए है। जहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया गया। उन्होंने आगे कहा कि कारगिल युद्ध में देश के सैकड़ों भारतीय जवानों ने अपना बलिदान दिया था और पाकिस्तान को धूल चटाई थी। देश आज के दिन को और शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूल सकता।