काशी तमिल संगमम् का पीएम मोदी के द्वारा हुआ शुभांरभ, कार्यक्रम समापन के बाद छात्रों में दिखा उत्साह

यूपी के जिले वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगमम् का उद्घाटन कर दिया है। कार्यक्रम के समापन के बाद तमिलनाडु से आए छात्र, संत काफी खुश नजर आए है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दोनों जगह शक्तिमय और शिवमय है। 

/ Updated: Nov 19 2022, 05:50 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में काशी तमिल संगमम् का पीएम मोदी के द्वारा शुभांरभ हुआ। कार्यक्रम समापन के बाद छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिले। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि काशी और तमिलनाडु दोनों जगह शिवमय और शक्तिमय है। एक महीने तक अब ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। पीएम मोदी जैसे ही बीएचयू पहुंचे तो वणक्कम-वणक्कम की गूंज हर जगह सुनाई दे रही थी। उनके हाथों से 13 भाषाओं में लिखी पुस्तक का विमोचन भी हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी और तमिलनाडु दोनों ही संस्कृति और सभ्यता के कालातीत केंद्र हैं। दोनों क्षेत्र संस्कृत और तमिल जैसी विश्व की सबसे प्राचीन भाषाओं के केंद्र हैं।

बीएचयू में काशी तमिल संगमम के लिए पीएम मोदी ने खास ड्रेस पहनी है। उनके पहनावे ने सभी का ध्यान खींचा। एक माह तक चलने वाले काशी तमिल संगमम समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किया। उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी ने तमिलनाडु से पधारे शैव मठाधीशों (धीनम ) के समूह से मुलाकात की।  प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर काशी तमिल संगमम पर आधारित लघु फिल्म के अलावा काशी-तमिल को जोड़ने वाली दो पुस्तकों का विमोचन भी किया। बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद इलैयाराजा, केंद्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद हैं।