गंगा का जलस्तर बढ़ने से शवदाह में आ रही दिक्कत, डोम परिवार अपने घर के सामने करवा रहा अंतिम संस्कार

यूपी के जिले वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से शवदाह में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। डोम परिवार अपने घर के सामने अंतिम संस्कार की क्रिया को करवा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन से मांग की है कि अगर प्लेटफॉर्म और लाइट की व्यवस्था की जाए।

/ Updated: Aug 19 2022, 01:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ काशी में एक बार फिर से गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी शुरू हो गयी है। घाटों का एकबार फिर से सम्पर्क टूट गया है। इसी के साथ घाट के किनारे रहने वाले दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, गंगा के जलस्तर के बढ़ने से दाह संस्कार करने में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिश्चंद्र घाट पर पानी के आ जाने से लोगों को शवदाह में मुश्किल हो रही। अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से डोम परिवार अपने घर के सामने अंतिम संस्कार करवा रहा है। 

बता दें कि बीते दिनों गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव के बाद घटने लगी थी, लेकिन बीते सोमवार रात से गंगा के जलस्तर में एकबार फिर से बढ़ाव देखने को मिल रहा है। गंगा में तेज़ी से बढ़ाव जारी है। वहीं हरिश्चंद्र घाट में शवदाह बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से शवदाह करने आए लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब तक प्रशासन ने भी इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं की है। डोम परिवार अपने घर के सामने इन दिनों शवों का अंतिम संस्कार करवा रहा है।

इस दौरान डोम परिवार के विक्रम चौधरी उर्फ गोरे बाबू ने बताया कि पानी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण अब हम लोग अपने घरों के सामने ही शवों का दाह संस्कार करवा रहे हैं। समस्या यह आ रही है की गलियों में अभी तक प्लेटफार्म नहीं बना है और ना ही लाइट की व्यवस्था  की गई है। जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शव दाह करने आए परिजनों ने कहा कि घाट पर पानी आ जाने की वजह से गलियों में शवदाह करना पड़ रहा है। शव जलाने से हमें बड़ी समस्या हो रही है। डोम परिवार के घरों के सामने करना पड़ रहा है। प्रशासन को इसके लिए कुछ व्यवस्था करनी चाहिए।