देर रात अचानक टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास बने घरों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

भीषण गर्मी के बीच जगह-जगह पर आग की घटनाओं के मामले सामने आ रहे है। शहर के भेलूपुर इलाके में सोमवार की देर रात अचानक से टेंट में भीषण आग लग गई। जिसके बाद आसपास बने घरों में हड़कंप मच गया।

Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के भेलूपुर थाना अंतर्गत सरायानंद कॉलोनी में एक टेंट की गोदाम में तीन बजे आग लग गई। आसपास के लोगों की सुबह जब आंख खुली तो घर में आग लगी हुई थी। देर रात से लगी आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। सुबह देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने तत्काल मकान के मालिक को दी। आग हादसे की सूचना पर 15-20 मिनट बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आसपास के लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद आसपास के घरों में भी अफरा-तफरी का माहौल था। इसकी वजह से लाखों का नुकसान हो चुका है। 

वहीं दूसरी ओर आग लगे वाले मकान के बगल में रहने वाले पड़ोसियों ने कहा कि इस वजह से मेरे घर की भी दरार आ गई है। लोगों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपक घर के बाहर तक आ रही थी। सुबह सुबह इस घटना को देख सबसे पहले मकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने तत्काल स्थिति को संभाला और आग पर काबू पाया। फिलहाल अभी मौजूदा समय में कॉलोनी की स्थिति सामान्य है और घर को पुनः बंद कर दिया गया है। 

Related Video