ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग का एक वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वजूखाने में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच एक वीडियो सामने आया है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें उस कथित शिवलिंग को देखा जा सकता है, जिसके मिलने पर हिंदू पक्ष के वकीलों और समर्थकों में खासा उत्साह है।

/ Updated: May 17 2022, 12:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वजूखाने में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच एक वीडियो सामने आया है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें उस कथित शिवलिंग को देखा जा सकता है, जिसके मिलने पर हिंदू पक्ष के वकीलों और समर्थकों में खासा उत्साह है। वहीं सोमवार 16 मई की शाम तक ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। इसमें गोलाकार शेप में कटे पत्थर के बीच एक आकृति दिख रही है जो शिवलिंग से मिलती जुलती है। 

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के वकीलों ने इसके ही शिवलिंग होने का दावा किया था। लेकिन ये शिवलिंग ही है या कुछ और, ये 17 मई को अदालत की कार्रवाई के दौरान ही पता चलेगा।

शिवलिंग नहीं फव्वारा?
दिनभर की गहमागहमी के बीच इस आकृति को लेकर एक और दावा सामने आया। कहा गया कि वजूखाने में बनी जिस चीज को शिवलिंग बताया जा रहा है, वो असल में वजूखाने का फव्वारा है। वीडियो में दिख रहे लोग इस चीज के साथ पूरे वजूखाने की सफाई कर रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वजूखाने की साफ सफाई का यह वीडियो सोमवार 16 मई का नहीं है। मतलब इसका संबंध ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से नहीं है। वीडियो को कुछ समय पहले का बताया जा रहा है। इसे लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि ये आकृति शिवलिंग नहीं, बल्कि फव्वारे के बीच का टूटा हुआ पत्थर है।