कमर और पैर टूटे हुए थे...शरीर छलनी था, बलरामपुर पीड़िता की मां ने बताई बेटी के साथ हुई हैवानियत

वी़डियो डेस्क। पहले हाथरस और अब यूपी का बलरामपुर जहां एक बेटी की अस्मत को तार तार कर दिया गया। दरिंदों ने 22 साल की युवती के बेरहमी से पिटाई की। युवती के पैर और कमर तक तोड़ दिए। हाथरस की पीड़िता की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई एक और चिता जल गई। 

Share this Video

वी़डियो डेस्क। पहले हाथरस और अब यूपी का बलरामपुर जहां एक बेटी की अस्मत को तार तार कर दिया गया। दरिंदों ने 22 साल की युवती के बेरहमी से पिटाई की। युवती के पैर और कमर तक तोड़ दिए। हाथरस की पीड़िता की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई एक और चिता जल गई। बलरामपुर की पीड़िता का पोस्टमार्टम के बाद देर रात ही दाह संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है दो युवकों ने दोस्ती के बहाने पहले युवती को बुलाया और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने लड़की को गंभीर हालत में एक रिक्शे पर लादकर घर भेज दिया। जहां उसकी मृ्त्यु हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। मां ने अपनी बेटी की आप बीती सुनाई है। सुनिए किस दर्द से गुजरी वो पीड़िता। 

Related Video