पति को मृत घोषित करके पत्नी ने हड़पी संपत्ति, खुद को जिंदा साबित करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा बुजुर्ग
मामला यूपी के मुरादाबाद का हैं, जहां मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मद सलीम ने मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से खुद को जिंदा साबित करने के लिए गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उनका कहना है कि उनके बीवी और बेटे ने उनके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर उनकी सारी संपत्ति को गलत तरीके से हथिया ली।
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद के मुगलपुर थाना क्षेत्र से जिंदा व्यक्ति को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के सहारे मृत घोषित कर संपत्ति हड़पने का मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले मोहम्मद सलीम ने अपने बीवी और बेटे पर उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उसकी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। सलीम का कहना है कि वह सऊदी में पिछले 45 सालों से रहता है और ऐसे में उसकी गैर मौजूदगी में उसके परिवार ने ये पूरा कृत को अंजाम दिया है। वृद्ध पीड़ित ने मुरादाबाद जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है ताकि उसको कागजी रूप से जिंदा घोषित किया जा सके।
मामला यूपी के मुरादाबाद का हैं जहां मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मद सलीम ने मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से खुद को जिंदा साबित करने के लिए गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उनका कहना है कि उनके बीवी और बेटे ने उनके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर उनकी सारी संपत्ति को गलत तरीके से हथिया ली और उसको बेच दी। पीड़ित सलीम की माने तो वह पिछले 45 सालों से सऊदी अरब में रहा है और वहीं वह जॉब भी करता है। इतना ही नहीं, दूसरी शादी भी कर ली थी, जिससे उसकी 3 बेटी है। सऊदी अरब में जब उसके पास ये मृत्यु प्रमाण पत्र पहुंचे तो उसको इसकी जानकारी मिली कि उसके परिवार ने उसके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्रों के सहारे उसको मृत घोषित कर सारी संपत्ति बेच दी। जिसके बाद वह मुरादाबाद आया और इस मामले में परिवार से बात करने की कोशिश की। लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य उससे बात करने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद मजबूर हो आज उसने मुरादाबाद जिलाधिकारी से खुद को जिंदा घोषित करने की मांग की और परिजनों के खिलाफ इस अपराध पर कड़ी कार्यवाही की प्रार्थना की।
वहीं इस मामले के संबंध में जिलाधिकारी मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है की मुगलपुरा के मोहम्मद सलीम ने आज प्रार्थना पत्र दिया है उनकी पत्नी और उनके बच्चो ने उनका फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया है इसकी हम जांच करा रहे है इसमें इनके द्वारा कहा गया है की जो प्रमाण पत्र बनवाया गया है वह फर्जी है और अपनी सुरक्षा की मांग की है, जांच करा कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।।