आजम खां के करीबी यूसुफ मालिक ने अपर नगर आयुक्त को दी थी धमकी, सपा नेता पर हुई NSA की कार्रवाई

आजम खां का राइट हैंड कहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता यूसुफ मलिक पर मुरादाबाद प्रशासन ने NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है। यूसुफ मलिक इन दिनों रामपुर जेल में बंद है। मुरादाबाद पुलिस ने रामपुर जेल में जाकर यूसुफ को NSA का नोटिस तामील कराया है।

/ Updated: Apr 26 2022, 11:14 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: आज़म के क़रीबी सपा नेता यूसुफ मलिक पर NSA की कार्यवाही हुई है। समाजवादी पार्टी के नेता युसूफ मलिक रामपुर जेल में बंद है। वहीं सीतापुर जेल में बंद आज़म खान के पैरोकार है। 26 मार्च 2022 को मुरादाबाद के अपर नगर आयुक्त को धमकाने के मामले में NSA की कार्यवाही हुई है। मुरादाबाद पुलिस ने रामपुर जेल में जाकर यूसुफ को NSA का नोटिस तामील कराया है।

बता दें कि यूसुफ मलिक ने अपने दामाद डेनिल का मकान सील होने के बाद नगर निगम के अफसरों को जान से मारने की धमकी दी थी। सपा नेता यूसुफ मलिक ने 26 मार्च को नगर निगम कार्यलय पहुंचकर धमकी दी थीं। इस मामले में अपर नगर आयुक्त ने सिविल लाइंस थाने में यूसुफ मलिक, उसके दामाद डेनिल, भाई यूनुस मलिक व अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

मुरादाबाद और रामपुर के अलग-अलग थानों में सपा नेता यूसुफ मलिक के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं। समाजावादी पार्टी के नेता ने रामपुर में एक मामले में जमानत तुड़वाकर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। इसकी जानकारी मुरादाबाद पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर सपा नेता पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में जानकारी दी।