क्या सचमुच डूब रहा जोशीमठ, ISRO की सैटेलाइट इमेज में चौंकाने वाला खुलासा
उत्तराखंड का जोशीमठ तेजी से डूब रहा है। इसके डूबने की रफ्तार का पता इसरो (Indian Space Research Organisation) की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से चला है। सिर्फ 12 दिनों में जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर डूब गया।
Joshimath Sinking। उत्तराखंड का जोशीमठ तेजी से डूब रहा है। इसके डूबने की रफ्तार का पता इसरो (Indian Space Research Organisation) की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से चला है। सिर्फ 12 दिनों में जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर डूब गया।इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर द्वारा कार्टोसैट-2एस सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों को जारी किया गया। इन तस्वीरों से पता चलता है कि जोशीमठ 27 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच 5.4 सेंटीमीटर डूब गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2 जनवरी 2022 को जमीन धंसने की घटना हुई थी। इस घटना से जोशीमठ की जमीन के तेजी से धंसने की शुरुआत हुई।