5 वायरल खबरें: कोरोना के कहर से जूझ रही दुनिया, हाथ धो धो कर पागल हो रहे लोग

किसी के बहकावे में ना आएं, घर पर बनाएं सैनिटाइजर और मास्क
कोरोना के कहर से जूझ रही है दुनिया 

/ Updated: Mar 19 2020, 08:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वायरल 1
किसी के बहकावे में ना आएं, घर पर बनाएं सैनिटाइजर और मास्क

कोरोना के कहर से जूझ रही है दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि कैसे खुद को संक्रमित होने से बचाया जाए। इसके लिए जरूरी है कि आसान उपाय। मास्क और सैनिटाइजर हर वक्त अपने साथ रखें। बार बार अपने हाथों को धोएं। वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण मास्क और सैनिटाइजर की कीमत आसमान छू रही है ऐसे में जरूरी है कि आप डॉक्टर की दी हुई इन टिप्स को फोलो करें। और एक सेकेंड में सैनिटाइटर बनाएं। 
वायरल 2 
टायर में फंसे बच्चे की कलाकारी खुश कर देगी आपको

इस वीडियो को देखकर आपको आपका बचपन याद आ जाएगा। आपने भी बरसात के मौसम में खूब मस्ती की होगी। लेकिन ये वीडियो उससे कुछ ज्यादा है। इस वीडियो में बच्चे ने टायर के साथ जो कलाकारी की है उसे देखकर आप चौंक जाएंगे। जाने के तरीके से आप वाकिफ भी हो सकते हैं लेकिन वापस आना का तरीका उससे भी ज्यादा चौंकाने वाला है। आप भी इस वीडियो को देखिए और याद करिए अपने बचपन की बरसात।
वायरल 3 
टेलेंट दिखाने के लिए बस एक मौका चाहिए, जगह नहीं

क्या आपने कभी सोचा है गाड़ियों से निकलता हुआ होर्न किसी के कितने काम आ सकता है। इस बच्चे को देखिए। शरीर पर सिर्फ एक नेकर पहना हुआ है। लेकिन इसके टेलेंट को देखकर आप भी कहेंगे वाह... गाड़ियों के निकलते होर्न की आवाज पर मूव करना बॉडी को घुमाना हो तो इस बच्चे सीखीए। इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंग टेलेंट दिखाने के लिए बस एक मौका चाहिए जगह नहीं। 
वायरल 4  
सीमा पर तैनात जवान ने गाया गाना, वायरल हो रहा वीडियो

देश की रक्षा में तैनात बीएसएफ जवान के इस गाने को सुनकर आप बड़े बड़े सिंगर को भूल जाएंगे। जवान ने ऐसा गाया गया कि आप भी जवान के इस टेलेंट के कायल हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं लोग इस जवान के टेलेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं। 
वायरल 5 
पागल कर देगा कोरोना वायरस का कहर

दुनिया भर में कोरोना का खौफ है। कोरोना का कहर लोगों को पागल कर देगा। वायरस को लेकर रोज नए मीम्स और वीडियो बनाए जा रहे हैं। वहीं उनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ये बताया जा रहा है कि ये संक्रमण कैसे फैलता है। खुद को साफ रखें और सुरक्षित रखें।