
बच्चे को बचाने के लिए उल्टी टंग गई मां, अटकी सांसों में से ऐसे बचा लाई प्राण
वीडियो डेस्क। कहते हैं जब बच्चे पर कोई विपत्ति आती है तो मां ही अपने बच्चे की रक्षा करती है। मां भगवान का रूप होती है इसमें कोई संदेह नहीं है। हर संकट से लड़ने की ताकत मां के अंदर होती है।
वीडियो डेस्क। कहते हैं जब बच्चे पर कोई विपत्ति आती है तो मां ही अपने बच्चे की रक्षा करती है। मां भगवान का रूप होती है इसमें कोई संदेह नहीं है। हर संकट से लड़ने की ताकत मां के अंदर होती है। ये वीडियो भी इसी बात का उदाहरण है जहां कुंए में फंसे अपने बच्चे को मां ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। कई बार मां की सांस भी अटक गई होगी लेकिन बच्चे को मौत के मुंह से बचा लाई।