आसमान में अचानक टूट गई प्लेन की खिड़की

हटके डेस्क: कभी सोचा है कि आसमान में अचानक आपके प्लेन की खिड़की टूट होगा?  सोच कर ही आपको हार्ट अटैक आ गया होगा। तो जरा उस युवक के बारे में सोचिये जिसके साथ ऐसा हुआ हो? 20 साल के कार्ल हद्दाद टोरंटो से मोंट्रियल जा रहा था, जब फ्लाइट में अचानक उसकी नींद खुली और उसने देखा कि उसके सीट की खिड़की टूटी हुई है। उसने तुरंत इसकी शिकायत की जिसके बाद पायलट ने प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। साथ ही उसने इसका वीडियो भी बनाकर टिकटोक पर भी शेयर किया। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे कई बार शेयर किया। 

Share this Video

हटके डेस्क: कभी सोचा है कि आसमान में अचानक आपके प्लेन की खिड़की टूट होगा? सोच कर ही आपको हार्ट अटैक आ गया होगा। तो जरा उस युवक के बारे में सोचिये जिसके साथ ऐसा हुआ हो? 20 साल के कार्ल हद्दाद टोरंटो से मोंट्रियल जा रहा था, जब फ्लाइट में अचानक उसकी नींद खुली और उसने देखा कि उसके सीट की खिड़की टूटी हुई है। उसने तुरंत इसकी शिकायत की जिसके बाद पायलट ने प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। साथ ही उसने इसका वीडियो भी बनाकर टिकटोक पर भी शेयर किया। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इसे कई बार शेयर किया। 

Related Video