पानी की जगह आग उगलता है ये झरना

जब सूर्य की किरणों के कारण झरने का पानी आग की तरह नजर आने लगता है। इसका नाम होरसेटैल फॉल है। फरवरी महीने में दो बार इस तरह का नजारा यहां देखने को मिलता है। 

/ Updated: Jan 22 2020, 05:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कैलिफोर्निया: इन दिनों सोशल मीडिया पर अमेरिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में रिकॉर्ड किया गया है। इसमें देख सकते हैं कि झरने से पानी की जगह आग की धार बाह रही है। कई लोगों को एक बार एक लिए ऐसा लगा जैसे ये ज्वालामुखी का लावा है। लेकिन अब हम आपको असलियत बताते हैं। दरअसल, ये नजारा इस पार्क में साल में 2 बार देखने को मिलता है। जब सूर्य की किरणों के कारण झरने का पानी आग की तरह नजर आने लगता है। इसका नाम होरसेटैल फॉल है। फरवरी महीने में दो बार इस तरह का नजारा यहां देखने को मिलता है।