जमा देने वाले तापमान में दर्द झेलकर इस शख्स ने कर डाला ये कारनामा, लोग बोले-ये तो चमत्कार है


वीडियो डेस्क। कुछ लोग जो ठान लेते हैं वो कर जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने बर्फ में सबसे ज्यादा देर तक रहने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। जोसेफ ढाई घंटे से ज्यादा समय तक एक कांच के बॉक्स में रहे, जो बर्फ से भरा था। बॉक्स में 200 किलोग्राम से ज्यादा बर्फ थी, जिसमें जोसेफ सिर्फ स्विम ट्रंक पहनकर खड़े थे। जमा देने वाले तापमान में दर्द झेलकर भी लंबे समय तक खड़े रहने वाले जोसेफ कहते हैं कि वो सकारात्मक इमोशन्स पर फोकस कर रहे थे। इन भावों के कारण ही वह अपना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। बता दें, साल 2019 में जोसेफ ने 30 मिनट बर्फ में बिताए थे।उन्होंने बताया कि जब लोगों की मदद से वो फ्रीजर बॉक्स से बाहर आए तो उन्हें सूरज की रोशनी ने बड़ा सुकून दिया! जोसेफ कहते हैं कि वो अगली बार फिर लॉस एंजेलिस में अपना ये वाला रिकॉर्ड तोड़ेंगे। उनकी टीम ने कहा कि ये जोसेफ का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।  इस पूरा घटनाक्रम के दौरान छोटी सी भीड़ मौजूद रही। उनका कहना तो कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। 

/ Updated: Sep 07 2020, 06:49 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। कुछ लोग जो ठान लेते हैं वो कर जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने बर्फ में सबसे ज्यादा देर तक रहने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। जोसेफ ढाई घंटे से ज्यादा समय तक एक कांच के बॉक्स में रहे, जो बर्फ से भरा था। बॉक्स में 200 किलोग्राम से ज्यादा बर्फ थी, जिसमें जोसेफ सिर्फ स्विम ट्रंक पहनकर खड़े थे। जमा देने वाले तापमान में दर्द झेलकर भी लंबे समय तक खड़े रहने वाले जोसेफ कहते हैं कि वो सकारात्मक इमोशन्स पर फोकस कर रहे थे। इन भावों के कारण ही वह अपना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। बता दें, साल 2019 में जोसेफ ने 30 मिनट बर्फ में बिताए थे।उन्होंने बताया कि जब लोगों की मदद से वो फ्रीजर बॉक्स से बाहर आए तो उन्हें सूरज की रोशनी ने बड़ा सुकून दिया! जोसेफ कहते हैं कि वो अगली बार फिर लॉस एंजेलिस में अपना ये वाला रिकॉर्ड तोड़ेंगे। उनकी टीम ने कहा कि ये जोसेफ का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।  इस पूरा घटनाक्रम के दौरान छोटी सी भीड़ मौजूद रही। उनका कहना तो कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।