रूस में मिली स्टालिन काल में बनी ये खूनी सड़क

रूस के सुदूरवर्ती पूर्वी इलाके में स्थित 2,025 किमी लंबा कोलयमा हाइवे दुनियाभर में एक बार फिर से सुर्खियों में है। रूस के इरकुटस्‍क इलाके में स्थित इस रोड पर एक बार फिर से इंसानी हड्डियां और कंकाल मिले हैं। स्‍थानीय सांसद निकोलय त्रूफनोव ने कहा कि सड़क पर हर जगह पर बालू के साथ इंसान की हड्डियां बिखरी पड़ी हुई हैं। यह कितना भयावह नजारा है, मैं इसका वर्णन नहीं कर सकता हूं। उधर, सड़क के अंदर से इंसानी हड्डियां निकलने के बाद स्‍थानीय पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

Share this Video

रूस के सुदूरवर्ती पूर्वी इलाके में स्थित 2,025 किमी लंबा कोलयमा हाइवे दुनियाभर में एक बार फिर से सुर्खियों में है। रूस के इरकुटस्‍क इलाके में स्थित इस रोड पर एक बार फिर से इंसानी हड्डियां और कंकाल मिले हैं। स्‍थानीय सांसद निकोलय त्रूफनोव ने कहा कि सड़क पर हर जगह पर बालू के साथ इंसान की हड्डियां बिखरी पड़ी हुई हैं। यह कितना भयावह नजारा है, मैं इसका वर्णन नहीं कर सकता हूं। उधर, सड़क के अंदर से इंसानी हड्डियां निकलने के बाद स्‍थानीय पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

Related Video