वीडियो: कपड़े उतार फूलों के बीच छिपी न्यूड महिला, पास से गुजरे कई लोग लेकिन किसी को नहीं आई नजर

हटके डेस्क: कोरोना के कोहराम के बीच कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वायरस से बचने का बेहतरीन तरीका है, घर में रहना। इस बीच लोग घरों में अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक आर्टिस्ट है इटली में जोहानस स्टोटर। इस पेंटर ने अपने आर्ट के जरिये लोगों को हैरान कर दिया। आर्टिस्ट ने बॉडी पेंटिंग के जरिये एक महिला को तितली में बदल दिया। जबतक महिला फूल के ऊपर हिली नहीं, तब तक कोई नहीं समझ पाया कि फूलों के बीच तितली की जगह एक न्यूड महिला बैठी है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

Share this Video

हटके डेस्क: कोरोना के कोहराम के बीच कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। वायरस से बचने का बेहतरीन तरीका है, घर में रहना। इस बीच लोग घरों में अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक आर्टिस्ट है इटली में जोहानस स्टोटर। इस पेंटर ने अपने आर्ट के जरिये लोगों को हैरान कर दिया। आर्टिस्ट ने बॉडी पेंटिंग के जरिये एक महिला को तितली में बदल दिया। जबतक महिला फूल के ऊपर हिली नहीं, तब तक कोई नहीं समझ पाया कि फूलों के बीच तितली की जगह एक न्यूड महिला बैठी है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

Related Video