चीन की कुड़ी को पसंद आया एमपी का लड़का, कोरोनावायरस के डर यहां हुआ शादी समारोह

 कोरोना के डर के बीच  चीन की लड़की मध्यप्रदेश के मंदसौर में शादी करने पहुंची। पहले यह शादी चीन में ही होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस का डर ऐसा कि यह लड़की परिवार के 5 सदस्यों के साथ यहां शादी करने पहुंची है। मंदसौर के युवक सत्यार्थ को चीन के शहर डीजियोग में रहने वाली जी हाओ से प्यार हुआ।

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोना के डर के बीच चीन की लड़की मध्यप्रदेश के मंदसौर में शादी करने पहुंची। पहले यह शादी चीन में ही होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस का डर ऐसा कि यह लड़की परिवार के 5 सदस्यों के साथ यहां शादी करने पहुंची है। मंदसौर के युवक सत्यार्थ को चीन के शहर डीजियोग में रहने वाली जी हाओ से प्यार हुआ। वहां पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी के लिए अपने परिवार को राजी किया। भारतीय-संस्कृति और रीति-रिवाज के अनुसार दोनों ने मंदसौर में सात फेरे लेकर वैवाहिक संबंध में बंधें। 

Related Video