कोरोना का खौफ: मौत के बाद पास भी नहीं आ रहे लोग, बिना मौलवी और घरवालों के ऐसे किया जा रहा अंतिम संस्कार
दुनियाभर के 195 देशों में फैल चुका कोरोनावायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। इस वायरस से अब तक 33 हजार 509 लोगों की मौत हो चुकी है। सात लाख से ज्यादा संक्रमित हैं।
वीडियो डेस्क। दुनियाभर के 195 देशों में फैल चुका कोरोनावायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। इस वायरस से अब तक 33 हजार 509 लोगों की मौत हो चुकी है। सात लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। एक लाख 51 हजार से ज्यादा ठीक हुए हैं। कोरोना के चलते जापान के कॉमेडियन केन शिमुरा की रविवार देर रात मौत हो गई। वे 70 साल के थे। 17 मार्च को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद 20 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 23 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।इराक में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 346 हो गई। इराक में कोरोना से मरने वालों का अतिंम संस्कार बिना हाथ लगाए किया जा रहा है कोई छूने को भी तैयार नहीं।