कोरोना की वजह से एक महीने बाद घर लौटी नर्स मां, गले लग फूट-फूटकर रोया बेटा
कोरोना वायरस बढ़ने के कारण दुनियाभर में अफरा-तफरी मची है। लोगों को काम ज्यादा करना पड़ रहा है। चीन और इटली में तो नर्सों और डॉक्टर्स को 24-24 घंटों तक की शिफ्ट करनी पड़ रही है।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस बढ़ने के कारण दुनियाभर में अफरा-तफरी मची है। लोगों को काम ज्यादा करना पड़ रहा है। चीन और इटली में तो नर्सों और डॉक्टर्स को 24-24 घंटों तक की शिफ्ट करनी पड़ रही है। ऐसे में घर जाना मुमकिन नहीं हो पा रहा। इसी बीच चीन के हेबई प्रांत से एक वीडियो सामने आया है। एक नर्स मां एक महीने के बाद अपने घर वापस आती है। बेटे मां को गले लगाकर रोने लगा