सुबह नींद से उठकर जैसे ही खोला मेन डोर... दरवाजे पर बैठा दिखा 6 शेरों का झुंड, खौफनाक Video

वीडियो डेस्क। कैसा हो जब आप नींद में दरवाजा खोलें और आपके दरवाजे के बाहर खूंखार शेरों का झुंड बैठा हो। सुनकर ही डर लग रहा है ना लेकिन ये असल जिंदगी में हुआ है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कैसा हो जब आप नींद में दरवाजा खोलें और आपके दरवाजे के बाहर खूंखार शेरों का झुंड बैठा हो। सुनकर ही डर लग रहा है ना लेकिन ये असल जिंदगी में हुआ है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के होइडस्‍प्रुट इलाके में एक कपल डेविड और उनकी पत्नी मरिस्का जब सुबह नींद से जागे तो पैरों तले जमीन खिसक गई क्यों कि उनके दरवाजे के बाहर 6 शेर बैठे हुए थे। इन शेरों को देखकर डेविड और मरिस्‍का के होश उड़ गए। जैसे ही शेरों ने इन लोगों को देखा शेरों पर कोई असर नहीं हुआ लेकिन कुछ देर बाद वे उठे और जंगल की तरफ चले गए। कपल ने इसका वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है। 

Related Video