भेड़िया और तेंदुए को हिरण ने बनाया बेवकूफ, पास आए दोनों तो किया मरने का नाटक

वीडियो डेस्क।  क्या हिरण  बेवकूफ बना सकता है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो देख आपकी सोच बदल जाएगी। इस हिरण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसके तेज दिमाग के मुरीद हुए जा रहे हैं। वायरल वीडियो बेहद दिलचस्प है। इसमें दिखता है कि एक हिरण पड़ा है। जमीन पर ऐसे गिरा हुआ है मानो मर गया हो तभी वहां तेंदुआ आता है तेंदुआ उसे देखता है, सूंघता है पर वो अपनी जगह से हिलता तक नहीं। तेंदुए के बाद पहुंचता है एक भेड़िया। भेड़िया हिरण को जाकर छूता है, हिलाता है पर हिरण सांसें रोके वहीं पड़ा रहता है। ये देख भेड़िया वहां से हट जाता है। मानो उसे पूरा यकीन हो गया हो कि हिरण तो मरा पड़ा है। जैसे ही भेड़िया और तेंदुआ थोड़ी दूर जाते हैं तो हिरण मौका पाकर वहां से भाग निकलता है। ये वीडियो ट्विटर पर Nature is Metal अकाउंट से शेयर किया गया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। क्या हिरण बेवकूफ बना सकता है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो देख आपकी सोच बदल जाएगी। इस हिरण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसके तेज दिमाग के मुरीद हुए जा रहे हैं। वायरल वीडियो बेहद दिलचस्प है। इसमें दिखता है कि एक हिरण पड़ा है। जमीन पर ऐसे गिरा हुआ है मानो मर गया हो तभी वहां तेंदुआ आता है तेंदुआ उसे देखता है, सूंघता है पर वो अपनी जगह से हिलता तक नहीं। तेंदुए के बाद पहुंचता है एक भेड़िया। भेड़िया हिरण को जाकर छूता है, हिलाता है पर हिरण सांसें रोके वहीं पड़ा रहता है। ये देख भेड़िया वहां से हट जाता है। मानो उसे पूरा यकीन हो गया हो कि हिरण तो मरा पड़ा है। जैसे ही भेड़िया और तेंदुआ थोड़ी दूर जाते हैं तो हिरण मौका पाकर वहां से भाग निकलता है। ये वीडियो ट्विटर पर Nature is Metal अकाउंट से शेयर किया गया है। 

Related Video