काले शीशे वाली कार से किसी ने फेंका खाना, खाते ही कुत्ते के मुंह से निकलने लगा झाग

आपसी रंजिस में एक मासूम कुत्ते को ज़हर देकर मार दिया गया। ये कुत्ता गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का था। 

Share this Video

हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां आपसी रंजिस में एक मासूम कुत्ते को ज़हर देकर मार दिया गया। ये कुत्ता गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का था। वीडियो में देख सकते हैं कि एक काले शीशे वाली कार कुत्ते के सामने रुकी। इसके बाद कार से किसी ने खाना फेंका। कुत्ते ने उसे खा तो लिया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो तड़पने लगा। उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। इसके बाद कुत्ते के मुंह से झाग निकला और उसकी मौत हो गई। इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है।

Related Video