बाढ़ में डरा-सहमा कुत्ता पानी में खड़े होकर कर रहा था मौत का इंतजार, मदद वाला हाथ देख रो पड़ा बेजुबान
वीडियो डेस्क। दक्षिण पूर्व मेक्सिको ( Mexico) में भारी बारिश ( Heavy Rain ) के चलते कई इलाकों में बाढ़ ( Flood ) के हालात बने हुए है। मेक्सिको सरकार ने युकाटन प्रायद्वीप में पंटा हरेरा से रियो लागार्टोस तक हाई अलर्ट जारी कर रखा है। युकाटन प्रायद्वीप के मध्यम से तबास्को राज्य तक सड़कों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। तूफानी हवाओं और मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। राहत टीम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम लगातार कर रही है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। बाढ़ से बचकर एक डॉगी कोने में सहमा हुआ बैठा था तभी राहत टीम के सदस्य ने इसे वहां से निकाला तो बेजुबान की आंखों में आंसू आने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है लोग बचावदल की तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो डेस्क। दक्षिण पूर्व मेक्सिको ( Mexico) में भारी बारिश ( Heavy Rain ) के चलते कई इलाकों में बाढ़ ( Flood ) के हालात बने हुए है। मेक्सिको सरकार ने युकाटन प्रायद्वीप में पंटा हरेरा से रियो लागार्टोस तक हाई अलर्ट जारी कर रखा है। युकाटन प्रायद्वीप के मध्यम से तबास्को राज्य तक सड़कों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। तूफानी हवाओं और मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। राहत टीम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम लगातार कर रही है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। बाढ़ से बचकर एक डॉगी कोने में सहमा हुआ बैठा था तभी राहत टीम के सदस्य ने इसे वहां से निकाला तो बेजुबान की आंखों में आंसू आने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है लोग बचावदल की तारीफ कर रहे हैं।