40 फीट गहरे टैंक में 8 दिनों तक फंसा रहा डॉग, बचाने के लिए लग गया NGO
वीडियो। सोशल मीडिया पर एक कुत्ते को रेस्क्यू करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुणे में एक कुत्ता 40 फीट गहरे टैंक में गिर गया। किसी ने इसकी जानकारी एक RESQ नाम के एनजीओ को दी। NGO ने आकर कुत्ते को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया। एनजीओ रेस्क्यू का वीडियो शेयर करते हुए एक इमोशनल बात भी लिखी। उन्होंने लिखा ‘एक आवारा कुत्ता 40 फीट टैंक में गिर गया, 8 दिनों तक वहां फंसा रहा।
वीडियो। सोशल मीडिया पर एक कुत्ते को रेस्क्यू करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुणे में एक कुत्ता 40 फीट गहरे टैंक में गिर गया। किसी ने इसकी जानकारी एक RESQ नाम के एनजीओ को दी। NGO ने आकर कुत्ते को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया। एनजीओ रेस्क्यू का वीडियो शेयर करते हुए एक इमोशनल बात भी लिखी। उन्होंने लिखा ‘एक आवारा कुत्ता 40 फीट टैंक में गिर गया, 8 दिनों तक वहां फंसा रहा। हमारी टीम से उसे बचाया। उन्होंने कहा कि यह कुत्ता इतने दिनों तक सिर्फ इसलिए बच सका कि इस टैंक में स्थानीय लोग कुछ-कुछ फेंक देते होंगे जिसे खाकर इस डॉगी ने 7-8 दिनों तक गुजारा किया। हालांकि, उसकी हालत बहुत कमजोर हो गई थी। इस रेस्क्यू वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मानवता के इस पहलू की जमकर तारीफ कर रहे हैं।