दशहरा उत्सव रद, 'रावण' हुआ कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती हुआ, वीडियो में जानें इसका सच

वीडियो डेस्क। दशहरा उत्सव रद, 'रावण' हुआ कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती  ' यह सुनकर हर आदमी हैरान हो रहा है और जानना चाहता है कि क्या सचमुच रावण कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया है। सोशल मीडिया पर  27 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है।   इस वीडियो में रावण के पुतले को एंबुलेंस की छत पर रखकर कहीं ले जाया जा रहा है। एंबुलेंस पर सेठी अस्पताल खरखौदा लिखा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि 'दिल्ली में रावण को भी हुआ कोरोना, अस्पताल ले जाया गया, दशहरा उत्सव रद'। 'रावण हुआ कोरोना पाजिटिव, अस्पताल में भर्ती'। 'रावण को हुआ कोरोना, दिल्ली के अस्पतालों ने दिया जवाब, खरखौदा के सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया', यह सिर्फ सोनीपत में ही संभव है। कई दिन में इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इसे बार-बार शेयर किया जा रहा है।
 

/ Updated: Oct 24 2020, 12:49 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दशहरा उत्सव रद, 'रावण' हुआ कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती  ' यह सुनकर हर आदमी हैरान हो रहा है और जानना चाहता है कि क्या सचमुच रावण कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया है। सोशल मीडिया पर  27 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है।   इस वीडियो में रावण के पुतले को एंबुलेंस की छत पर रखकर कहीं ले जाया जा रहा है। एंबुलेंस पर सेठी अस्पताल खरखौदा लिखा है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि 'दिल्ली में रावण को भी हुआ कोरोना, अस्पताल ले जाया गया, दशहरा उत्सव रद'। 'रावण हुआ कोरोना पाजिटिव, अस्पताल में भर्ती'। 'रावण को हुआ कोरोना, दिल्ली के अस्पतालों ने दिया जवाब, खरखौदा के सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया', यह सिर्फ सोनीपत में ही संभव है। कई दिन में इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इसे बार-बार शेयर किया जा रहा है।

गाड़ी नहीं मिली थी, इसलिए एंबुलेंस की छत पर लाए थे पुतला
खरखौदा स्थित सेठी अस्पताल  की ओर से हर साल दशहरा उत्सव मनाया जाता है। रावण के पुतले को लाने के लिए उन्हें कोई वाहन नहीं मिल रहा था।  देर रातअस्पताल की एंबुलेंस की छत पर रावण के पुतले को रखकर खरखौदा के लिए चले थे। इसी दौरान एक कार सवार ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब दशहरे के नजदीक आने पर लोग तरह-तरह की मजाकिया सूचनाएं लिखकर इस वीडियो को  वायरल कर रहे हैं।