कोरोनावायरस के साए में हर पल मौत का इंतजार कर रहा है कपल, कांपती आवाज में कहा, जिएंगे मरेंगे साथ

 कपल का कहना है कि अब मौत ही उन्हें अलग कर सकता है। 87 साल के पति और 83 साल की पत्नी एक साथ ही खाना खाते हैं। इसका वीडियो देख सभी भावुक हो रहे हैं। 

Share this Video

चीन: सोशल मीडिया पर चीन का बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया। यहां एक बुजुर्ग दंपति को कोरोनावायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद दोनों को साथ अस्पताल में एडमिट किया गया है। लेकिन वहां भी ये कपल एक-दूसरे से अलग नहीं रह पा रहा। दोनों साथ ही समय बिता रहे हैं। कपल का कहना है कि अब मौत ही उन्हें अलग कर सकता है। 87 साल के पति और 83 साल की पत्नी एक साथ ही खाना खाते हैं। इसका वीडियो देख सभी भावुक हो रहे हैं। 

Related Video