बेजान पड़ा था नन्हा डॉगी, शख्स ने अपनी सांसें देकर बचा ली जान, दिल जीत लेगा ये वीडियो

वीडियो डेस्क।  तुर्की में एक शख्स को बेजान हस्की नस्ल का पपी मिला। शख्स ने किसी तरह उसकी धड़कनों को फिर से धड़काकर लोगों का दिल जीत लिया है। देखा जा सकता है कि कैसे बेजान पड़े पपी के सीने को शख्स पहले अपने हाथों से दबाता है। एक तरह से वह उसे सीपीआर देता है। जब उसके शरीर में कोई हरकत नहीं होती, तो वो पपी को उठाकर एक सिंक में ले जाता है और अपने मुंह से उसके मुंह में सांसें भरते हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। तुर्की में एक शख्स को बेजान हस्की नस्ल का पपी मिला। शख्स ने किसी तरह उसकी धड़कनों को फिर से धड़काकर लोगों का दिल जीत लिया है। देखा जा सकता है कि कैसे बेजान पड़े पपी के सीने को शख्स पहले अपने हाथों से दबाता है। एक तरह से वह उसे सीपीआर देता है। जब उसके शरीर में कोई हरकत नहीं होती, तो वो पपी को उठाकर एक सिंक में ले जाता है और अपने मुंह से उसके मुंह में सांसें भरते हैं। 

Related Video