5 रुपये किलो चिकन बेचने को मजबूर, फिर भी कोई नहीं आ रहा खरीदने, किसान ने उठाया ये कदम
चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने अभी तक दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है।
हटके डेस्क:चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने अभी तक दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। इस बीच होली जैसे त्यौहार में, जहां मीट-मुर्गे की दुकानों में भीड़ लगी रहती थी, वहां लोग नदारद ही दिखे। कोरोना वायरस के कारण लोगों ने नॉन-वेज से तौबा कर ली है। इससे परेशान होकर कर्नाटक के एक किसान मकंदर ने अपनी 6 हजार मुर्गियों को जिंदा गड्ढे में दफन कर दिया। किसान के मुताबिक, मुर्गियों को पालने में काफी खर्चा आ रहा था। एक मुर्गी में 25 रूपये प्रतिदिन का खर्च आ रहा था लेकिन उसकी मुर्गियां 5 से 10 रुपए प्रति किलो बिक रहे थे। इस कारण उसने सभी मुर्गियों को मार दिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।