कोरोना बुलिटिन: लॉकडाउन में ऐसे हैं हालात...कोई पिट रहा, कोई भूख से तड़प रहा देखिए Video
लॉकडाउन में मजदूरों के पड़े खाने के लाले, भूख से तड़प रहे लोग
हम सब इस वक्त एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जो बेहद नाजुक है। ऐसे में हम सब एक साथ दूसरे का साथ देंगे तभी इस महामारी से जीत पाएंगे। किसी गरीब की मदद करिए। वीडियो में रो रहे इस शख्स
वायरल 1
लॉकडाउन में मजदूरों के पड़े खाने के लाले, भूख से तड़प रहे लोग
हम सब इस वक्त एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जो बेहद नाजुक है। ऐसे में हम सब एक साथ दूसरे का साथ देंगे तभी इस महामारी से जीत पाएंगे। किसी गरीब की मदद करिए। वीडियो में रो रहे इस शख्स को दो दिन बाद खाना मिला है। लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को हो रही है। ऐसे में आप सभी जरूरतमंदों की मदद करें।
वायरल 2
लोगों के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया सिपाही, नहीं मान रहे लोग
कोरोना से होने वाली तबाही से बचने के लिए भारत में लॉकडाउन की स्थिती है। लेकिन फिर भी लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस हाथ जोड़कर लोगों से घरों में रहने की गुहार लगा रही है। महामारी की इस गंभीरता को समझिए। कृपया घर पर रहिए।
वायरल 3
ड्यूटी पर जा रहा था पिता, बिलखने लगा मासूम
अगर आपको अभी भी कोरोना वायरस मजाक लग रहा है। तो इस वीडियो को देख लीजिए। ये छोटा सा बच्चा अपने पिता को घर से बाहर जाने के लिए रोक रहा है। इस वीडियो को देखकर शायद आपके समझ आ जाए कि घर में रहना ही आपके और आपके परिवार वालों के लिए सही साबित होगा
वायरल 4
लॉकडाउन में घरों में नहीं बाजारों में घूम रहे हैं लोग
ये आम दिनों का नहीं बल्कि कर्फ्यू के दिनों का नजारा है। जहां लोगों ने पूरी तरह से लॉकडाउन का रूल तोड़ दिया है। लोगों घरों से निकलकर बाजारों में घूम रहे हैं। अरे भइया क्या आपको समझ नहीं आ रहा। घर में रहना है। नहीं तो कहीं के नहीं रहोगे।
वायरल 5
घर से बाहर निकलने पर पुलिस बरसा रही है लठ्ठ
ये देखिए... ये लॉकडाउन के वे नजारे हैं जिनकी इस समय बहुत जरूरत है। जब लोगों को घर में कैद रहने के लिए बोला जा रहा है। तो सबको अपने अपने काम याद आ रहे हैं। अब पुलिस भी अपना काम करेगी। किसी को नहीं छोड़ेगी। चाहे आप औरत हैं या आदमी। रूल तोड़ोगे तो सुतोगे। अब तो समझ जाओ...20 दिन ही बचे हैं अब।