घटना की रिपोर्टिंग करने पहुंची थी पत्रकार, खुद ही हो गई दुर्घटना का शिकार, कैमरे में कैद हुआ हादसा

अमेरिका में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की मौत पर शुरू हुई हिंसा बढ़ते जा रही है।   हिंसा का दायरा और व्यापक होकर अमेरिका के कई बड़े शहरों तक फैल गया है। लगातार चौथे दिन कई शहरों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई। 

/ Updated: May 31 2020, 01:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अमेरिका में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की मौत पर शुरू हुई हिंसा बढ़ते जा रही है।   हिंसा का दायरा और व्यापक होकर अमेरिका के कई बड़े शहरों तक फैल गया है। लगातार चौथे दिन कई शहरों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई। प्रदर्शनकारियों ने कई जगह आगजनी की। वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी के साथ सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने का सिलसिला लगातार चलता रहा। प्रदर्शनकारियों के तेवर देखकर लग रहा है कि हाल फिलहाल हिंसा थमने के आसार नहीं है। हिंसा को काबू करन के लिए कई जगह नेशनल गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। घटना की लाइव रिपोर्टिंग करने गई महिला रिपोर्टर पर पुलिस ने काली मिर्च के गोले दांगे। ये महिला जैसे तैसे वहां से बचकर निकली। इस दौरान वो टीवी पर घटना की जानकारी दे रही थी। घबराकर महिला वहां से अलग हुई।