बंदर को मिला ये तोहफा तो देखने लायक था उसका रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


वीडियो डेस्क। एक बंदर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया  पर काफी तेजी से वायरल  हो रहा है।  इस वीडियो में बंदर की हरकत देखने लायक है। बंदर गिफ्ट लेते ही खुश हो जाता है और फिर बॉक्स को आराम से खोलता है जैसे ही बॉक्स को खोलता है उसमें से पानी का बोतल निकलता है. बंदर पानी का बोतल देखते ही खुश हो जाता है और फिर बोतल की ढक्कन खोलने की कोशिश करने लगता है  लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह होती है कि जैसे ही बंदर, बोतल का ढ़क्कन खोलता है और उसके बाद इधर- उधर देखता है और फिर इंसान की तरह बोतल को यूज करने से पहले हाथ में मैन्युअल बुक लेता है और मजे से देखने लगता है. बंदर के चेहरे की खुशी देखकर आपको ऐसा लगेगा कि सच में बंदर मैन्युल बुक पढ़ रहा है और पढ़ने के साथ-साथ उसे समझ भी रहा है।

Share this Video


वीडियो डेस्क। एक बंदर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बंदर की हरकत देखने लायक है। बंदर गिफ्ट लेते ही खुश हो जाता है और फिर बॉक्स को आराम से खोलता है जैसे ही बॉक्स को खोलता है उसमें से पानी का बोतल निकलता है. बंदर पानी का बोतल देखते ही खुश हो जाता है और फिर बोतल की ढक्कन खोलने की कोशिश करने लगता है लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह होती है कि जैसे ही बंदर, बोतल का ढ़क्कन खोलता है और उसके बाद इधर- उधर देखता है और फिर इंसान की तरह बोतल को यूज करने से पहले हाथ में मैन्युअल बुक लेता है और मजे से देखने लगता है. बंदर के चेहरे की खुशी देखकर आपको ऐसा लगेगा कि सच में बंदर मैन्युल बुक पढ़ रहा है और पढ़ने के साथ-साथ उसे समझ भी रहा है।

Related Video