आधी रात अचानक ऑन हो जाता था घर का WiFi, फिर कैमरे में कैद हुआ इंटरनेट वाला 'भूत'

हटके डेस्क: कोरोना में लॉकडाउन के कारण बच्चे दिन भर घर पर रहते हैं। ऐसे में पढ़ाई के साथ ही बच्चे दिनभर ऑनलाइन गेम्स खेलते रहते हैं। इस समस्या से निबटने के लिए यूके में रहने वाली 36 साल की कर्ली डुग्मोरे ने अपने बच्चे के लिए रूटीन बनाया, जिसमें उसका 9 साल का बेटा रात को 9 बजे तक ही ऑनलाइन गेम खेल सकता था। लेकिन हर रात को जब कर्ली सो जाती थी, तो वाईफाई ऑन हो जाता था। असलियत पता करने के लिए कर्ली ने वाईफाई के पास हिडेन कैमरा लगा दिया। फिर सामने आई असलियत। उसका बेटा रोज रात छिपकर आता था और वाईफाई ऑन कर देता था। 
 

/ Updated: Apr 29 2020, 10:35 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हटके डेस्क: कोरोना में लॉकडाउन के कारण बच्चे दिन भर घर पर रहते हैं। ऐसे में पढ़ाई के साथ ही बच्चे दिनभर ऑनलाइन गेम्स खेलते रहते हैं। इस समस्या से निबटने के लिए यूके में रहने वाली 36 साल की कर्ली डुग्मोरे ने अपने बच्चे के लिए रूटीन बनाया, जिसमें उसका 9 साल का बेटा रात को 9 बजे तक ही ऑनलाइन गेम खेल सकता था। लेकिन हर रात को जब कर्ली सो जाती थी, तो वाईफाई ऑन हो जाता था। असलियत पता करने के लिए कर्ली ने वाईफाई के पास हिडेन कैमरा लगा दिया। फिर सामने आई असलियत। उसका बेटा रोज रात छिपकर आता था और वाईफाई ऑन कर देता था।