अपनी कोख उजड़ने से टूट गई मादा गोरिला, दूसरी मां को दूध पिलाता देख रो पड़ी

महिला अपने पति शने और चार महीने के बेटे के साथ जू घूमने गई थी। वहां महिला अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी। उसे ऐसा करते देख एक मादा गोरिला उसके नजदीक आई। वो वहीं बैठ गई और मां-बेटे को देखने लगी। 

Share this Video

विएना: सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया। इस वीडियो को 30 साल की जेमा कोपलैंड ने शेयर किया। महिला अपने पति शने और चार महीने के बेटे के साथ जू घूमने गई थी। वहां महिला अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी। उसे ऐसा करते देख एक मादा गोरिला उसके नजदीक आई। वो वहीं बैठ गई और मां-बेटे को देखने लगी। दरअसल, कुछ दिन पहले ही गोरिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। जो मरा हुआ पैदा हुआ था। इसके बाद से मादा काफी उदास रहने लगी थी। ऐसे में महिला द्वारा बच्चे को दूध पिलाता देखकर मादा काफी इमोशनल हो गई। इसका वीडियो लोगों को बेहद इमोशनल कर रहा है।

Related Video