नागड़े की आवाज सुन गुस्से में आया साड़, शख्स को उतारा मौत के घाट

तमिलनाडु में  पोंगल के दौरान जलीकट्टू का आयोजन किया गया जिसे पूरे प्रदेश में काफी पसंद किया गया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु में पोंगल के दौरान जलीकट्टू का आयोजन किया गया जिसे पूरे प्रदेश में काफी पसंद किया गया। जलीकट्टू के खतरनाक खेल में इस साल कृष्‍णागिरी जिले में अनचेट्टी के पास एक 40 साल के पी मुरुगन की मौत हो गई। मुरुगन के अपने साड़ ने उन्‍हें कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि नगाड़े की आवाज सुनकर साड़ गुस्‍से में आ गया और मुरुगन को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अवनियापुरम में आयोजित जलीकट्टू में 66 लोग घायल हो गए। 

Related Video