पाकिस्तान में चली पहले मेट्रो, अंदर लोग ऐसे करने लगे देखकर आ जाएगी हंसी


वीडियो डेस्क। पाकिस्तान को उसकी पहली मेट्रो लाइन मिल गई है। बीते हफ्ते ही लाहौर में बिछी इस लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। इस 27 किलोमीटर लंबी ऑरेंज लाइन पर 26 स्टेशन पड़ते हैं। अब पब्लिक के लिए भीड़भाड़ वाले लाहौर शहर में सफर करना आसान हो गया है। जहां बस से कहीं जाने में अगर ढाई घंटे लगते हैं, तो मेट्रो से वहां महज 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। सोशल मीडिया पर मेट्रो के अंदर के कुछ वीडियो भी आए हैं जिनमें लोग नई-नई मेट्रो का पूरा लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। कई बच्चे इनमें खेलने लगे तो कई इसको अंदर से निहारता नजर आया। 

Share this Video


वीडियो डेस्क। पाकिस्तान को उसकी पहली मेट्रो लाइन मिल गई है। बीते हफ्ते ही लाहौर में बिछी इस लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। इस 27 किलोमीटर लंबी ऑरेंज लाइन पर 26 स्टेशन पड़ते हैं। अब पब्लिक के लिए भीड़भाड़ वाले लाहौर शहर में सफर करना आसान हो गया है। जहां बस से कहीं जाने में अगर ढाई घंटे लगते हैं, तो मेट्रो से वहां महज 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। सोशल मीडिया पर मेट्रो के अंदर के कुछ वीडियो भी आए हैं जिनमें लोग नई-नई मेट्रो का पूरा लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। कई बच्चे इनमें खेलने लगे तो कई इसको अंदर से निहारता नजर आया। 

Related Video