मातम में बदली शादी की खुशियां, बाइक से आए अपराधियों ने 18 को गोलियों से भूना
उत्तरी नाइजीरिया के कडूना राज्य से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बाइक सवार बंदूकधारियों ने ऐसा नरसंहार किया कि 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। ये लोग कौन थे किस समूह से जुड़े थे इसकी पड़ताल की जा री है।
वीडियो डेस्क। उत्तरी नाइजीरिया के कडूना राज्य से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बाइक सवार बंदूकधारियों ने ऐसा नरसंहार किया कि 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। ये लोग कौन थे किस समूह से जुड़े थे इसकी पड़ताल की जा री है। घटना में नाइजीरियाई क्षेत्र के 30 अन्य लोग घायल है जिनका इलाज चल रहा है। शादी समारोह में बंदूकधारियों ने 18 मेहमानों की हत्या करके पूरे इलाके में भय का माहौल है। बताया जा राहा है कि हथियारबंद लोग मोटरसाइकिलों पर पहुंचे और रविवार को 10.35 बजे मेहमानों को आग लगाने से पहले कौर जिले के कुकुम-दाजी गांव में आए। बंदूकधारियों ने शादी की पार्टी में 18 लोगों को मार डाला और 30 अन्य को घायल कर दिया, जिनमें से ज्यादातर युवा थे। 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन और ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये साफ नहीं था कि हमले के पीछे कौन था लेकिन हाल ही में यह क्षेत्र मुस्लिम फुलानी चरवाहों और जातीय ईसाई किसानों के बीच घातक हिंसा का एक केंद्र रहा है।