बर्थडे के खुमार में खोए थे दोस्त, अचानक हुआ रूह कंपाने वाला हादसा

 शख्स हंसते हुए सामने जल रहे कैंडल के नजदीक पहुंच गया। इससे आग उसके सिर में लग गई। सारे दोस्त अचानक चीखने लगे। तो तो गनीमत रही कि आग को तुरंत बुझा दिया गया। 

Share this Video

मलेशिया: सोशल मीडिया पर मलेशिया का एक वीडियो सामने आया। इसे ट्विटर यूजर @dxnots ने शेयर किया। शख्स अपना बर्थडे मना रहा था। उसके दोस्तों ने उसपर स्प्रे डाला। इसके बाद शख्स हंसते हुए सामने जल रहे कैंडल के नजदीक पहुंच गया। इससे आग उसके सिर में लग गई। सारे दोस्त अचानक चीखने लगे। तो तो गनीमत रही कि आग को तुरंत बुझा दिया गया। शख्स ने खुद ये वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया। 

Related Video