जीन्स-टॉप वाली चोर का वीडियो

फिलीपीन्स से सामने आए एक वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि चोरों को कितनी तकनीक आती है। 

Share this Video

फिलीपीन्स: चोरी करना भी कला है। जिसमें चोर तो निपुण होते हैं। फिलीपीन्स से सामने आए एक वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि चोरों को कितनी तकनीक आती है। यहां एक महिला को शॉपिंग मॉल से सामान चुराते पकड़ा गया। ये महिला जीन्स-टॉप में थी। उसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो चोर है। उसने बड़े ही कायदे से अपने कपड़ों के अंदर एक-दो नहीं, बल्कि शैंपू की बारह बोतलें छिपाकर रखी थी। जब सिक्युरिटी ने उसके कपड़ों से सामान निकालना शुरू किया, तो वहां मौजूद हर शख्स हैरान हो गया।

Related Video